/sootr/media/post_banners/787bce86a38bb13154069f185db8409f71755b104d8a635cb738feae3a367677.png)
हीरो की बाइक और स्कूटर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। कपंनी ने बाइक और स्कूटर की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। जुलाई से कंपनी 3000 रूपए तक की बढ़ोत्तरी करेगी। कंपनी ने कहा- गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा हुआ है। इसलिए गाड़ी की कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर है। मॉडल और बाजार के हिसाब से दामों में बढ़ोत्तरी अलग-अलग होगी।
अप्रैल में भी बढ़ा चुकी है दाम
कंपनी ने इस साल अप्रैल में अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम बढ़ाए थे। अप्रैल में कंपनी Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S की कीमत में तीन हजार रुपए का इजाफा किया था। कच्चे माल में बढ़ोत्तरी के कारण मारूती ने भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। पिछले दिनों से गाड़ियों में उपयोग होने वाले कच्चे दामों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे गाडि़यों बनाने में लागत बढ़ी है। इसलिए कई कंपनियों ने अपनी कीमते बढ़ाने का फैसला किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us